प्रतिस्पर्धा के इस युग में यह आवश्यक है कि परीक्षा और प्रतियोगिता में आप दूसरों से आगे रहें, ताकि जीवन के किसी भी छेत्र में स्वयं को दूसरों कि तुलना में पिछड़ा हुआ महसूस न करें | आप अधिक बुद्धिमान, ज्ञानवान, सक्षम, कार्यकुसल आत्मविश्वास से परिपुर्ण बने इसके लिए आवश्यक है कि - मस्तिस्क के कौशल का विकास | मस्तिस्क में छिपी अपनी सक्तियों से कैसे परिचित हों? मस्तिस्क शक्ति को कैसे जागृत करें? विकसित मस्तिष्क कौशल क सहारे सफलता कैसे प्राप्त करें? यह और ऐसे ही अनेक अनसुलझे मानसिक रहस्यों कि गुत्थी खोलने का सार्थक प्रयास हमने किया है | इस मेमोरी डेवलपमेंट टेक्नीक क्लास में आप १५ दिन में जानने व सीखेंगे -
मस्तिस्क और इसकी अद्भुत छमता |
बिगड़े हुए मूड को कैसे बदलें? तनावमुक्त कैसे रहें?
एकाग्रता कैसे बढ़ाएं? कल्पना शक्ति का विकास कैसे करें?
डिक्शनरी कैसे याद करें?
योगासन, ध्यान व प्राणायाम स्मरण शक्ति व एकाग्रता बढ़ने में कैसे सहायक है?
सफल अध्ययन हेतु आधुनिक तकनीकें |
नाम, चेहरा, संख्या व् लम्बी सुची कैसे याद रखें |
हज़ारों वर्षों का दिन व् तारीख कैसे ज्ञात रखें |
इतिहास, भूगोल व् भौतिक, रसायन शास्त्र व् वाणिज्य के लम्बे सैद्धांतिक प्रश्नोत्तर कैसे जल्दी याद करें व् लम्बे समय तक याद रखें |
स्मृति की अदभूत शक्ति और इसे प्रखर बनाने की अन्य व्यवहारिक तकनीकें |
कृतज्ञ
आदरणीय अवधेश जी,
आपके द्वारा दिए गए मेमोरी डेवलपमेंट तकनीक एवं योग, प्राणायाम का मुझे बहुंत लाभ हुआ है | आज मुझे लगता है की काश मुझे यह तकनीक कुछ सालों पहले मिल गई होती तो मई अब तक कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चूका होता मैंने इस कक्षा में इस तकनीक का पूरा प्रयोग करके देखा की जो चीज याद करने के लिए मुझे बार बार रटना पड़ता था फिर भी मई वह भूल जाता था पर अब इस तकनीक से मै न सिर्फ उसे बड़े ही कम समय में याद कर लेता हूँ बल्कि कई दिनों बाद भी वह क्रम से याद रहता है |
आपके द्वारा सिखाई गई सभी तकनीकों की अपनी विशेषता है| परन्तु मुझे पेग मेथड, लिंक एवं जर्नी तकनीक बहुंत अच्छे लगे| चीटिंग (लोकेशन) तकनीक का प्रयोग बहुंत ही आसान है, और उसका असर बहुंत ही ज्यादा है| पी. एम. एस. तकनीक के प्रयोग में मुझे थोड़ी परेशानी हुई किन्तु उम्मीद है की थोड़ा अभ्यास करके मै उससे भी लाभ प्राप्त करने लगूंगा नक़्शे (मैप) को याद करने की तकनीक में जब हमने अभ्यास किया था तो उसके बाद आज भी मुझे उन सभी नदियों क नाम याद है| जिन्हे मै कभी याद नहीं कर पता था|
योग और प्राणायाम व्यक्ति के मस्तिष्क को एकाग्रसित करने क लिए अत्यंत आवश्यक है | अतः इस तकनीक क प्रयोग से पहले प्राणायाम और योग करना अतिआवश्यक है| जो की इस क्लास में कराइ जाती है| चूँकि यह तकनीक एकाग्रमा पर कार्य करती है जो की प्राणायाम से ही आ पाती है| अतः मै यही कहना चाहूंगा की इस मेमोरी डेवलपमेंट एवं योग प्राणायाम कक्षा से मुझे बहुंत लाभ हुआ है| जिसका मै आगे समुचित उपयोग करता रहूँगा|
माननीय मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह से स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र ग्रहण करते हुए